मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। महापर्व छठ पर परदेश से आने वाले प्रवासियों की सुविधा के लिए रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा शुरू की है। इसी कड़ी में बिहार-झारखंड के लिए सात जोड़ी ट्रेनों के परिचालन की तारीख की घोषणा की गई है। इसमें एक जोड़ी ट्रेन मुजफ्फरपुर से गुजरेगी। मुजफ्फरपुर होकर 04609/10 अमृतसर-दरभंगा स्पेशल का परिचालन 22 सितंबर से होगा। ट्रेन संख्या 04610 अगले 22 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार और शनिवार को अमृतसर से खुलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 04609 अगले 24 सितंबर से 30 नवंबर के बीच प्रत्येक बुधवार, रविवार व सोमवार को दरभंगा से खुलेगी। यह दरभंगा से खुलने के बाद समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, गोंडा, अंबाला कैंट, जालंधर सिटी होते अमृतसर पहुंचेगी। इसके अलावा 04059/60 ...