गंगापार, फरवरी 16 -- दो दिनों से लगातार रात दिन हंडिया के हाईवे पर लग रहे भीषण जाम से न केवल अन्य प्रदेशों के स्नानार्थी हलकान हो रहे हैं बल्कि स्थानीय जनपद के रहने वाले लोग भी अपने गंतव्य जाने के लिए तरस उठे हैं। शनिवार को भी भीषण जाम की स्थिति बनी रही। भीटी बरौत के फ्लाई ओवर को छोड़कर जो भी गाड़ी चालक सर्विस रोड पर नीचे उतरे उन्हें गांव की सड़कों पर घुमा दिया गया। अल सुबह से ही टेला रोड सीतामढ़ी रोड लाक्षागृह रोड पर देखते ही देखते बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के नंबर वाली गाड़ियों का जमावड़ा लग गया। गूगल के माध्यम से संगम जाने के लिए कई लोग खोजते रहे तो कई ऐसे भी रहे जो ग्रामीणों से प्रयाग पहुंचने का मार्ग पूछते रहे। बगहा ओवरब्रिज से ऊपरदहा तक लगभग आठ किलोमीटर सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। वाराणसी की ओर से शनिवार को भी भारी संख्य...