मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, सोमनाथ सत्योम। बिहार-झारखंड के सेवानिवृत्त सैनिक 'वेटरन अचीवर्स बनेंगे। इसको लेकर मुजफ्फरपुर स्टेशन हेडक्वार्टर ने इंडियन आर्मी वेटरन्स के आलोक में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड को पत्र भेजा है। स्टेशन हेडक्वार्टर ने जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और वैशाली (हाजीपुर) से 10-10 पूर्व सैनिकों का नाम मांगा है, जिसे वेटरन अचीवर बनाया जा सकेगा। देश स्तर पर यह पुरस्कार सैन्य समाज और पूर्व सैनिकों के लिए उत्कृष्ट सेवा देने वाले पूर्व सैनिकों को दिया जाएगा। वेटरन अचीवर कौन होंगे, उनके लिए शर्त भी रखा है, जिसका उल्लेख जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के प्रभारी को नाम के साथ विस्तार से बताना है। चयन होने पर दिया जाएगा पुरस्कार : सेवानिवृत्ति के बाद सैन्य समाज में और उनके लिए उत्कृष्ट सेवा देने वाले पूर्...