रांची, जनवरी 16 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान (अटारी), पटना की ओर से नामकुम स्थित राष्ट्रीय द्वितीयक कृषि संस्थान में शनिवार से तीन दिवसीय क्षेत्रीय समीक्षात्मक वार्षिक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिहार के 44 और झारखंड के 24 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) के वरिष्ठ वैज्ञानिक और प्रधान हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईसीएआर, नई दिल्ली के उपमहानिदेशक (कृषि प्रसार) डॉ. राजवीर सिंह होंगे। इसमें बिहार और झारखंड के केंद्रीय व राज्य कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति, प्रसार शिक्षा निदेशक और आईसीएआर संस्थानों के निदेशक भी सम्मिलित होंगे। अटारी के निदेशक डॉ. अंजनी कुमार ने बताया कि संस्थान के मार्गदर्शन में बिहार और झारखंड के सभी जिलों में कुल 68 केवीके...