गिरडीह, अक्टूबर 10 -- गावां। 'हिन्दुस्तान में 23 सितंबर को प्रकाशित खबर "बिहार सीमा से सटे इलाकों में अवैध शराब का धंधा बना संगठित कारोबार" का असर अब जमीनी स्तर पर दिखाई देने लगा है। उस रिपोर्ट में जिन इलाकों और नेटवर्क का खुलासा किया गया था, वहीं गुरुवार को बिहार और झारखंड के उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने ड्रोन की मदद से बड़ी कार्रवाई की। बरमसिया और अलखडीहा में ड्रोन से छापामारी गावां थाना क्षेत्र के बरमसिया और अलखडीहा गांवों में ड्रोन की सहायता से छापामारी कर टीम ने 7400 किलो जावा महुआ और 1470 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त की। मौके पर कई शराब भट्ठियां, टैंक और बर्तन नष्ट किए गए। यह छापामारी दिन के 11:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चली। तीन कारोबारी फरार, अभियोग दर्ज कार्रवाई के दौरान अवैध शराब कारोबारी गुड्डू साव, कृष्ण साव और पचु ठाकुर पुलिस...