कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। समाजवादी पार्टी ने बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉकों की बैठक मंगलवार को ककवन ब्लॉक में हुई। इसमें ब्लॉक के प्रभारी प्रदेश सचिव आशीष चौबे ने एसआईआर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो खेल बिहार में हुआ, वह उत्तर प्रदेश में नहीं हो पाएगा। बैठक में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाया गया। विपक्ष को वोट देने वालों से मताधिकार छीनने का काम भाजपा की सरकार ने चुनाव आयोग के माध्यम से किया। अल्पसंख्यकों, दलितों, महिलाओं और गरीबों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश है इसलिए सचेत रहें कि एक भी वोट न कटने पाए। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को अपने-अपने बूथ पर मजबूती के साथ करने के निर्देश दिए। 2003 की वोटर लिस्ट में जिनके नाम नहीं हैं और परिजनों के हैं। ऐसे लोगों को जो भी जरूरी दस्तावेज देने हैं, वह ...