मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। शहर के गोशाला रोड स्थित सेंट जेवियर्स जूनियर व सीनियर स्कूल परिसर में होने वाले बिहार जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए मुजफ्फरपुर टीम की घोषणा कर दी गई है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव अखिलेश कुमार ने बताया कि स्कूल परिसर में रविवार सुबह करीब 80 बालक व बालिकाओं का ट्रायल लिया गया। ट्रायल एसोसिएशन के संयुक्त सचिव विनय शंकर, शम्स तबरेज, राजदीप, शशांक व कुशाग्र की देखरेख में हुआ। टीम इस प्रकार है: बालिका : चेरी तुलस्यान, सृ़ष्टि, जिज्ञासा, अदिति, जाह्नवी, कृति, नादिया, जाह्नवी कुमारी, मैत्रेय, अनन्नता, अन्या, अरुणिमा, कशिश व मतंशा। बालक वर्ग : निखिल कुमार, आलेश शर्मा, अमन, शिवम, आदित्य, विनय, शशांक, साहिल राज, शिवत, सम्मान, आयुष, अम्बर, आयुष पटेल व आर्यन प्रसाद।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...