सीवान, नवम्बर 11 -- मैरवा, एक संवाददाता। बिहार राज्य फुटबॉल संघ के तत्वावधान में मैरवा प्रखंड स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी में बिहार राज्य जूनियर महिला फुटबॉल टीम का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण शिविर आरएलबीएसए फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जा रहा है। आर एल बी एस ए फाउंडेशन के निदेशक सह संस्थापक संजय पाठक ने बताया कि 26 नवंबर से शुरू हो रहे राष्ट्रीय जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग देने वाली बिहार टीम का चयन प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से किया जाएगा ।यह प्रतियोगिता आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिला में 26 नवंबर से शुरू हो रही है। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सीवान जिला आईएमए के सचिव व वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शरद चौधरी द्वारा गेंद को किक मार कर किया गया । इस अवसर पर आर एल बी एस फाउंडेशन के प्रोग्राम क...