रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जीत पर विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया। यहां जमकर आतिशबाजी की गई। साथ ही मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया। वहीं विधायक जीत से गदगद नजर आए और ढोल-नगाड़ों पर जमकर झूमे। विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नितीश कुमार की जनप्रिय नीति, कुशल शासन पर भरोसा करते हुए बिहार की जनता ने जनादेश दिया है। वह मुजफ्फरपुर जिले की औरई विधानसभा सीट पर प्रभारी बनाये गये थे। प्रत्याशी रमा निषाद की भारी मतों से जीत हुई है। जश्न में भाजपा नेता सुरेश कोली, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, वेद ठुकराल, उपेंद्र चौधरी, गुरबाज सिंह राजेश बजाज, रोशन अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, धीरेश गुप्ता, जगदीश विश्वास, राजकुमार साह, हिमांशु शु...