सुल्तानपुर, नवम्बर 15 -- गोसाईगंज,संवाददाता। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। शनिवार को सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बरौंसा चौराहे पर जोरदार जश्न मनाया। यहां कार्यकर्ताओं ने विधायक सदर राज बाबू उपाध्याय सहित मौके पर मौजूद सभी को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान विधायक राज बाबू व अन्य समर्थकों ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। विधायक उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है। बिहार की जनता ने रिकॉर्ड बहुमत देकर यह साबित कर दिया है कि वह भाजपा और एनडीए की नीतियों पर भरोसा रखती है। उन्होंने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है। जश्न के दौरान प्रमुख जयसिंहपुर राहुल...