रांची, नवम्बर 14 -- खूंटी, संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत की खुशी में शुक्रवार को खूंटी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। सुबह से ही चुनाव परिणामों को लेकर माहौल उत्साहपूर्ण था। शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलते ही भाजपाइयों में उमंग दिखने लगी। दोपहर तक जीत के संकेत साफ हो गए, जिसके बाद समर्थक घरों से निकलकर पटाखे फोड़ते नजर आए। शाम होते-होते नेताजी चौक पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जमा हुए और धूमधाम से जश्न मनाया। चौक पर पटाखों की गूंज के बीच लोगों को मिठाइयां बांटी गईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए और माहौल पूरी तरह उत्सव में बदल गया। इस दौरान स्थानीय नेताओं ने कहा कि बिहार के परिणामों ने साबित कर दिया है कि जनता का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्...