प्रयागराज, नवम्बर 28 -- प्रयागराज। बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के दिल्ली आवास पर बिहार के प्रभारी एवं प्रवासीजनों के लिए गुरुवार को रात्रि भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ बिहार चुनाव में प्रचार करने वाले फूलपुर विधायक दीपक पटेल भी मौजूद रहे।विधायक दीपक पटेल ने कहा कि यह विजय संगठन, कार्यकर्ताओं और जन-जन के विश्वास की जीत है। देश और समाज के विकास के लिए हम सभी निरंतर प्रतिबद्ध रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...