मधुबनी, नवम्बर 5 -- बेनीपट्टी (मधुबनी), निज प्रतिनिधि। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को बेनीपट्टी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार का चुनाव परिणाम देश की दिशा को निर्धारित करेगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश की नजर बिहार चुनाव पर है। मौर्य ने कहा हम बिहार जीतेंगे तो पश्चिम बंगाल भी अपना होगा। बेनीपट्टी के बच्चा झा जनता उच्च विद्यालय परिसर में सभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गुंडागर्दी करने वालों को माता-बहनों का आशीर्वाद नहीं मिल सकता। महिला सशक्तीकरण के विरोधी और भ्रष्टाचार में लिप्त तीन लोग सत्ता में आने के लिए मछली की तरह छटपटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में राहुल गांधी, बिहार में तेजस्वी यादव और यूपी में अखिलेश यादव लोगों को भ्रमित करने में लगे हैं। अब लोग भ्रमित होने वाले नहीं हैं...