फिरोजाबाद, सितम्बर 15 -- जनपद के थाना शिकोहाबाद की पुलिस ने शनिवार रात चेकिंग में 72 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब से भरा एक कंटेनर पकड़ा है। कंटेनर में पंजाब के चंडीगढ़ के निकट संगरूर से शराब खरीदकर कर बिहार ले जाई जा रही थी। कंटेनर की निगरानी को कार से चल रहे दो शराब तस्कर भी पुलिस ने दबोचे हैं। पुलिस गिरोह के अन्य शातिरों की तलाश में जुट गई है। एसपी ग्रामीण त्रिगुण विशेन ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में अंग्रेजी शराब की खेप संगरूर पंजाब से बिहार जा रही है। कंटेनर के साथ ही एक कार भी चल रही है। इसमें शराब के बड़े तस्कर हैं, जो शराब एवं चेकिंग की निगरानी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मैनपुरी रोड स्थित संत जनू बाबा चौकी पर चेकिंग अभियान शुरू किया। जैसे ही कंटेनर आया तो उसकी ...