अलीगढ़, फरवरी 25 -- बिहार जा रही तस्करी की 32 लाख की शराब अलीगढ़ में पकड़ी -ट्रक में रखे कंबलों के बीच में छुपाकर रखी थीं इम्पीरियल ब्लू ब्रांड की पेटियां -गभाना टोल प्लाजा पर आबकारी विभाग की टीम ने चैकिंग में पकड़ी 540 पेटियां -चंडीगढ़ से लाई गईं थीं, चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार, दर्ज हुआ मुकदमा फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। बिहार में चुनाव से पहले तस्करी की शराब जुटाने में माफिया जुट गए हैं। मंगलवार को गभाना टोल प्लाजा पर आबकारी विभाग ने चंड़ीगढ़ से तस्करी कर लाई जा रही 32 लाख की अंग्रेजी शराब पकड़ी। ट्रक में रखे कंबलों के बीच में शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था। पंजाब, हरियाणा से तस्करी कर लाई जाने वाली अंग्रेजी शराब बिहार भेजे जाने के कई मामले बीते दिनों में पकड़े जा चुके हैं। रेलवे स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ ने इस तरह की शराब पकड़...