जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- रेलवे एक बार फिर स्लीपर और एसी श्रेणी का किराया बढ़ाने जा रहा है। इससे टाटानगर स्टेशन से बिहार जाने वाले यात्रियों पर 5 से 20 रुपये तक का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। वहीं, दिल्ली जाने वाले यात्रियों को 30 रुपये तक अधिक चुकाने होंगे। इससे पहले जुलाई 2025 में भी रेलवे ने आरक्षित श्रेणी के किराये में बढ़ोतरी की थी। दिसंबर में प्रस्तावित किराया वृद्धि के तहत 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया नहीं बढ़ेगा। इसके अंतर्गत झारखंड के रांची, धनबाद सहित कई स्टेशनों का किराया यथावत रहेगा। हालांकि, लंबी दूरी की ट्रेनों में जनरल और स्लीपर श्रेणी का किराया प्रति किलोमीटर एक पैसा और स्लीपर व एसी श्रेणी का किराया दो पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ेगा। किस ट्रेन में कितना बढ़ेगा किराया इस बढ़ोतरी से टाटानगर से पटना, गया, आरा, बक्सर, छपरा और दिल्ली...