रांची, अगस्त 25 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो आजसू पार्टी के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी द्वारा नगड़ी में आंदोलन करने वाले आदिवासी-मूलवासी ग्रामीणों को भाड़े का बताने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी खुद भाड़े पर बिहार जा कर राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में भाड़े की भीड़ जुटा रहे हैं। इसी कारण उन्हें नगड़ी में आंदोलन कर रही आदिवासी-मूलवासी जनता भाड़े की नजर आ रही है। रिम्स-2 नगड़ी में बनाने का पुनः बयान देकर स्वास्थ्य मंत्री ने आंदोलनकारी आदिवासी-मूलवासी जनता और गुरुजी शिबू सोरेन का अपमान किया है, क्योंकि गुरुजी ने स्वयं ग्रामीणों को खेत जोतने को कहा था। प्रभाकर ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस को जब वोट की आवश्यकता होती है तो इन्हें आदिवासी-मूलवासी और...