बेगुसराय, अप्रैल 11 -- बीहट, निज संवाददाता। बेगूसराय जिला क्रिकेट टीम के बिहार चैम्पियन बनने से बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ से लेकर क्रिकेटप्रेमी काफी गदगद हैं। शुक्रवार को बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप के गेस्ट हाउस में बिहार चैम्पियन बेगूसराय टीम के खिलाड़ियों को केन्द्रीय मंत्री सह सांसद गिरिराज सिंह ने सम्मानित किया। खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्रीसिंह ने कहा कि बेगूसराय जिला क्रिकेट टीम ने बिहार चैम्पियन बनकर बेगूसराय का गौरव बढ़ाया है। बिहार की कई मजबूत टीमों को शिकस्त देकर बेगूसराय टीम के खिलाड़ियों ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की देखरेख में बेगूसराय जिले के क्रिकेट के खिलाड़ी हाल के वर्षों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना देते हुए उन्होंने...