नई दिल्ली, अगस्त 14 -- बिहार में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सांसद मनोज झा ने बिहार विधानसभा चुनाव से अलग करने की मांग की है। सांसद की ओर से गुरुवार को शीर्ष अदालत में कहा गया कि वोटर लिस्ट रिवीजन की प्रक्रिया को मौजूदा चुनाव से अलग कर देना चाहिए। साथ ही आधार को दस्तावेजों की सूची में शामिल किया जाना चाहिए। और, चुनाव आयोग को वोटर लिस्ट से हटाए गए मतदाताओं की जानकारी कारण के साथ सार्वजनिक करनी चाहिए। उन्होंने एसआईआर पर आयोग की ओर से मांगी जा रहे दावा और आपत्तियों की समय-सीमा को भी आगे बढ़ाने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट में एसआईआर के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, वकील फौजिया शकील ने गुरुवार को आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद मनोज झा का पक्ष अ...