पटना, अप्रैल 27 -- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैंं। लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर रार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल के कई नेता अब तक यह कह चुके हैं कि बिहार में महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। अभी कुछ ही दिनों पहले पटना में महागठबंधन की एक बैठक में सीपीआई (एम) के नेताओं ने भी कहा था कि महागठबंधन का नेतृत्व तेजस्वी यादव ही करेंगे। हालांकि, अब तक कांग्रेस इस मुद्दे पर यही कहती आई है कि सीएम चेहरे पर फैसला चुनाव के बाद होगा। अब बिहार चुनाव में सीएम फेस को लेकर पटना में कुछ जगहों पर लगाया गया एक पोस्टर काफी चर्चा में है। इस पोस्टर में कांग्रेस नेता संजीव कुमार सिंह को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग उठाई गई है। महागठबंधन में सीएम फेस कौन होगा ...