हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 29 -- बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस ने 24 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा की स्वीकृति के बाद बुधवार को जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई है। पूर्वी चंपारण में किरण कुमारी, सीतामढ़ी में उषा शर्मा, मधुबनी में आभा पांडेय, सुपौल में कुमारी स्वाति, पूर्णिया में अंजुम कौसर, दरभंगा में पूनम झा को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मुजफ्फरपुर में जूही प्रीतम, समस्तीपुर में देविता कुमारी गुप्ता, बेगूसराय में गायत्री देवी, खगड़िया में शमा परवीन, भागलपुर में कोमल सृष्टि, पटना शहरी में मीणा निषाद, पटना ग्रामीण-1 में अजीता पांडे को जिम्मा दिया गया है। रोहतास में रिंकू देवी, गया जी में डॉ. पिंकी कुमारी, नालंदा में रीना देवी, सीवान में इंदु सिंह, बक्सर में निर्मला देवी, गोपालगंज में शीला ज...