कार्यालय संवाददाता, अक्टूबर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले दो विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कैमूर जिले के भभुआ से विधायक भरत बिंद और मोहनियां की विधायक संगीता कुमारी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को सौंपा है। चर्चा है कि दोनों MLA का इस्तीफा मंजूर हो गया है। 2020 में इन्होंने लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी के टिकट पर चुनाव जीतकर सदन पहुंचे थे। हालांकि, 2024 में वे पाला बदलकर भाजपा में शामिल हो गए थे। अब आगामी चुनाव में वे भाजपा से लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, भरत बिंद और संगीता कुमारी के भाजपा में शामिल होने के बाद आरजेडी ने इनकी सदस्यता रद्द करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। लेकिन, अभी तक इस पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। मोहनियां और भभुआ विधायक ने खुद इस्तीफा देने ...