हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर जिले में मतदान के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान शुरू हो गयी है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गृह विभाग ने सभी जिलों के डीएम-एसपी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। आयोग के निर्देशानुसार संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान के लिए हर 10 से 12 बूथ एक सेक्टर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर को तैनात किया जाएगा। 90 हजार से अधिक मतदान केंद्रों को देखते हुए राज्य भर में करीब 09 हजार सेक्टर पदाधिकारी तैनात होंगे, जो स्थानीय प्रशासन, पुलिस, आम नागरिकों व राजनीतिक दलों के सहयोग से सेक्टर मैनेजमेंट प्लान तैयार करेंगे।कमजोर इलाकों की पहचान करेंगे सेक्टर पदाधिकारी निर्देश के मुताबिक हर सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदान कराने की जिम्मेदारी उठाएंगे। इसके लिए उनको अपने क्षे...