हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 29 -- बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर (एसआई) तक के पदों पर बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी पूरी कर ली है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले माह यानी मई के पहले हफ्ते में तबादले की अधिसूचना जारी हो सकती है। इस दौरान आठ साल से अधिक समय तक एक रेंज में जबकि चार साल से अधिक समय तक किसी एक जिले में तैनात रहे सिपाही से लेकर सब इंस्पेक्टर को दूसरे रेंज और जिले में भेजा जाएगा। तबादले को लेकर क्षेत्रीय स्तर पर आईजी-डीआईजी और जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षकों की अध्यक्षता में गठित स्थानांतरण समितियों की बैठक पूरी हो चुकी है। यह भी पढ़ें- गोपालगंज गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने गोली मारी, यूपी की लड़की से हुई दरिंदगी यह भी पढ़ें- बिहार में 4 IAS अफसरों का तबादला, 5 को अतिरिक्त प्रभार;...