नई दिल्ली, अगस्त 31 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच मिथिला के 'राज दरभंगा साम्राज्य की भूमिका पर आयोजित संगोष्ठी में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले की मौजूदगी को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। रविवार को यहां ताज पैलेस होटल में आयोजित संगोष्ठी में होसबाले ने राज दरभंगा का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान पीढ़ी को यह बताया जाना चाहिए कि तब भारत में राजाओं को प्रत्यक्ष देवता क्यों कहा जाता था। संगोष्ठी में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव समेत कई नेता, संघ से जुड़े लोग, कई राजा-महाराजा वहां मौजूद थे। राज दरभंगा का पौने पांच सौ साल का गौरवशाली इतिहास है। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी का विषय था 'भारत के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्र निर्माण में राज दरभंगा का योगदान। ...