पटना, जून 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग भी अब अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल ने मतदाता सूची के दोबारा जांच या मूल्यांकन पर आपत्ति जताई है। बुधवार को राजनीतिक दलों के साथ बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की हुई बैठक में राजद ने विधानसभा चुनाव के पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने का विरोध किया है। बैठक में राजद का प्रतिनिधित्व प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन, मुख्यालय प्रभारी महासचिव मुकुंद सिंह और प्रदेश महासचिव मदन शर्मा ने किया। राजद नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव अब करीब है। ऐसी स्थिति में इतने कम समय में बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण कराना किसी भी हाल में व्यवहारिक नहीं होगा। इस दौरान मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए जिन दस्तावेजों की मांग की गई है, उससे लाखों परिवा...