पटना, जून 28 -- बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग घर-घर जाकर मतदाताओं की खोज-खबर लेने वाला है। वोटर का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू हो गया है। बीएलओ रविवार से घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना प्रपत्र (इन्युमरेशन फॉर्म) बांटेंगे। मतदाताओं को इन्हें भरकर संबंधित दस्तावेज के साथ इसे वापस करना होगा। इसके आधार पर निर्वाचन आयोग फर्जी वोटर की जांच करके उन्हें मतदाता सूची से बाहर करेगा। साथ ही नए वोटरों को भी जोड़ो जाएगा। चुनाव आयोग के इस कदम से सियासी हंगामा मचा हुआ है, विपक्षी दल इस पर सवाल उठा रहे हैं कि गरीब लोगों के वोटर लिस्ट से नाम काट दिए जाएंगे। ऐसे में मतदाताओं के मन में भी इसे लेकर कई तरह की आशंकाएं हैं। हालांकि, आयोग का दावा है कि फर्जी वोटर पर लगाम लगाने के लिए यह सर्वे किया जा रहा है। यह भी पढ़ें- छठ के बा...