पटना, जुलाई 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू एवं तेजस्वी यादव ने अपनी नई टीम का ऐलान किया है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) का संगठनात्मक विस्तार करते हुए विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं। औरंगाबाद से सांसद एवं लोकसभा में राजद के संसदीय दल के नेता अभय कुशवाहा को युवा प्रकोष्ठ की कमान सौंपी गई है। वहीं, सुधाकर सिंह को राजद किसान प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया है, वे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे एवं बक्सर से सांसद हैं। इसी तरह राजद के महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री कांति सिंह को दी गई है। वह पहले से इस पद पर हैं। पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी को बनाया गया है। वरीय नेता शिवचंद्र राम को एससी एसटी प्रकोष्ठ की कमान सौंपी गई है। वहीं, राजद के राष्ट्रीय छात्र...