वरीय संवाददाता, अगस्त 20 -- एसएसपी के मोबाइल नंबर पर मैसेज कर खगड़िया सांसद और भागलपुर निवासी राजेश वर्मा की हत्या करने की धमकी देने वाले शख्स को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुंदन समस्तीपुर जिले के मोरबा का रहने वाला है। उसे पुलिस ने समस्तीपुर से ही गिरफ्तार किया। घटना को लेकर साइबर थानेदार डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने अपने बयान पर केस दर्ज कराया था। उन्होंने बताया था कि 11 अगस्त की रात एसएसपी के सरकारी नंबर पर एक अंजान नंबर से मैसेज आया था। मैसेज में लिखा था, 'खगड़िया एमपी राजेश वर्मा की मौत मेरे हाथों से होगा, इलेक्शन 2025 से पहले'। मैसेज मिलते ही साइबर थाना में केस दर्ज किया गया। कांड का अनुसंधानकर्ता इंस्पेक्टर राकेश कुमार को बनाया गया था। आरोपी ने घटना को अंजाम देने और खुद को बचाने के लिए तकनीक का भी इस्तेमाल किय...