पटना, जुलाई 30 -- बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों का महागठबंधन राज्य में यात्रा निकालने जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घर बुधवार को इंडिया गठबंधन की बिहार चुनाव को लेकर हुई समन्वय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस यात्रा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ कांग्रेस के वरीय नेता राहुल गांधी भी नजर आएंगे। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटना में 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में तीन घंटे तक बैठक चली। इसके बाद मीडिया से बातचीत में राजद नेता ने यात्रा के बारे में जानकारी दी। तेजस्वी ने कहा कि अगले महीने यानी अगस्त 2025 में यह यात्रा निकाली जाएगी। इसके जरिए गठबंधन के नेता बूथ स्तर तक जाएंगे और जनता के बीच मौजूदा एनडीए सरकार की नाकामयाबी को बताएंगे। यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव के ...