वहीय संवाददाता, अप्रैल 22 -- बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार पूर्णिया एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होने का दावा कर रही है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तो कह चुके हैं कि 15 अगस्त से पहले पूर्णिया हवाई अड्डा से विमान उड़ान भरने लगेंगे। हालांकि, इस दावे पर फिलहाल संशय के बादल छाए हुए हैं। क्योंकि कुछ मुद्दे अभी अस्पष्ट हैं। पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए पर्यावरण क्लियरेंस अभी तक नहीं मिला है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने इसके लिए अभी तक आवेदन ही नहीं किया है। इसके अलावा सड़क निर्माण से लेकर कर्मचारियों की पोस्टिंग तक पर बात अटकी हुई है। एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया मंच से जुड़े समाजसेवी विजय कुमार श्रीवास्तव ने एएआई के अध्यक्ष विपिन कुमार को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि पूर्णिया एयरपो...