पटना, सितम्बर 24 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने दो नेताओं की सुरक्षा में बदलाव किया है। पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा घटा दी गई है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सिक्योरिटी बढ़ गई है। पप्पू यादव को अभी वाई प्लस सिक्योरिटी मिली हुई थी, जिसे घटाकर वाई श्रेणी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं, जायसवाल की सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस श्रेणी कर दिया गया है। राज्य सुरक्षा समिति की अनुशंसा पर गृह विभाग ने इन दोनों नेताओं की सिक्योरिटी में बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल की सुरक्षा आगामी बिहार चुनाव में खतरे को देखते हुए बढ़ाई गई है। यह भी पढ़ें- नरेंद्र मोदी और पप्पू यादव के ठहाके से खलबली; MP ने खुद बताया- क्या बात हुई थी? बता दें कि सांसद पप्पू यादव को...