हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 23 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले पटना में बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक होने जा रही है। आजादी के बाद पहली बार यह बैठक पटना में होगी। इसके लिए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पटना स्थित पार्टी दफ्तर सदाकत आश्रम को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कुछ नेता मंगलवार शाम को ही पटना पहुंच गए। वहीं, सोनिया एवं राहुल गांधी समेत अन्य नेता बुधवार सुबह पहुंच जाएंगे। बिहार चुनाव से पहले पटना में यह बैठक आयोजित होने से सियासी पारा गर्माया हुआ है। इस बैठक में वोटर लिस्ट रिवीजन (एसआईआर) के खिलाफ आंदोलन को धार देने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेता रणनीति बनाएंगे। साथ ही आ...