वरीय संवाददाता, जून 5 -- बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग तेज हो गई है। डोमिसाइल नीति और परीक्षा में पारदर्शिता की मांग को लेकर गुरुवार को हजारों छात्र-छात्राएं पटना में सड़क पर उतर गए। गांधी मैदान के पास घंटों तक छात्रों ने मुख्य सड़क पर प्रदर्शन किया। जेपी गोलंबर पर आंदोलनकारियों को रोक दिया गया। पुलिस और छात्रों के बीच कई बार नोक-झोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को 7 दिनों का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने मांग नहीं माने जाने पर दोबारा आंदोलन की चेतावनी दी है। अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय जाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। आंदोलन की वजह से मुख्य सड़क पर दो घंटें तक जाम लगा रहा। आंदोलन में बिहार के सभी जिलों से छात्रों का ...