हजारीबाग, नवम्बर 10 -- चौपारण, प्रतिनिधि । बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले सोमवार को झारखंड-बिहार सीमा पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सघन जांच अभियान चलाया गया। बरही एसडीओ जोहान टुडू, बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, चौपारण सीओ संजय कुमार यादव, और थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी के उपस्थिति में चोरदाहा चेकपोस्ट और सिधुगढ़ थाना (बिहार) क्षेत्र के झारखंड चेकपोस्ट पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। इस दौरान वाहनों और लोगों की आवाजाही की गहनता से जांच की गई। एसडीओ ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है। बिहार में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की गहनता से जांच पड़ताल करने के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, ताकि मतदान के द...