पटना, जुलाई 16 -- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है। चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं। इसी कड़ी में अब महागठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल कांग्रेस पार्टी की तरफ से बिहार में रोजगार मेला लगाने का ऐलान किया गया है। बता दें कि बिहार में रोजगार इस चुनाव में एक बड़ा मुद्दा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर युवाओं के लिए रोजगार के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरते रहते हैं। इस बीच अब कांग्रेस ने इस मुद्दे पर बड़ा दांव चल दिया है। कांग्रेस पार्टी की तरफ से जानकारी दी गई है कि पटना में महा रोजगार मेला लगाया जाएगा। बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। राजेश कुमार ने एक्स पर लिखा, ;कांग्रेस का संकल्प - युवाओं को सम्मानजनक रोजगार! युवा कां...