पटना, जुलाई 14 -- बिहार में चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। अभी से सोशल मीडिया पर पार्टी की नीति और कार्यक्रम को अपडेट करने के लिए दर्जन भर लोग काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया की इस टीम को पार्टी द्वारा आगे और विस्तार दिया जाना है। रालोमो के वॉर रूम में प्रोफेशनल लोगों की संख्या बढ़ाई जाएगी। पार्टी नेताओं के मुताबिक इस माह के अंत तक पार्टी का वॉर रूम पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा। गौर हो कि रालोमो एनडीए का हिस्सा है। रालोमो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने बताया कि वॉर रूम एक पखवाड़े में सक्रिय हो जाएगा। स्टैंड रोड स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में अभी सोशल मीडिया हैंडल करने वाले लोग काम कर रहे हैं। पार्टी के वॉर रूम में आईटी से जुड़े प्रोफेशनल को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही राजनीतिक विश्लेषकों की भ...