संवाददाता, नवम्बर 5 -- बिहार चुनाव से एक दिन वाराणसी से आरा जा रहे एक युवक को चंदौली के पीडीडीयू जंक्शन पर 16 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा गया। जांच के दौरान युवक रकम के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जीआरपी ने जब्त रकम और युवक को आयकर विभाग के हवाले कर दिया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि मंगलवार देर रात जीआरपी इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के साथ स्टेशन परिसर में चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान फुट ओवरब्रिज पर एक युवक पुलिसकर्मियों को देखकर तेजी से प्लेटफार्म की ओर बढ़ा। संदेह होने पर रोककर जांच की गई तो उसके बैग में पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां मिलीं। गिनती में कुल 16 लाख रुपये बरामद हुए। आरोपी की पहचान बिहार के भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के चौक बड़ी मस्जिद निवासी आशीष कुमार के रूप में हुई है। वह वाराणसी ...