नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मीशनी (ईवीएम) पर लगाये जाने वाले मतपत्रों में अब उम्मीदवारों के नाम के साथ उनकी रंगीन तस्वीरें भी दिखाई देगा। इसकी शुरूआत बिहार में होन जा रहे विधानसभा चुनाव से ही होगा। भारत के नर्विाचन आयोग (ईसीआई) ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी। आयोग की ओर से बताया गय है कि ईवीएम में अब तक उम्मीदवारों के नाम, चुनाव चिन्ह के अलावा उनकी श्वेत-श्याम तस्वीरें दिखाई देती थी, लेकिन बिहार विधानसभा और इसके बाद होने वाले सभी चुनाव में उम्मीदवारों के नाम, चुनाव चिन्ह के साथ-साथ उनकी रंगीन तस्वीरें भी दिखाई देगी। आयोग की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि उसने मतदाताओं की सुविधा के लिए ईवीएम मतपत्रों को अधिक स्पष्ट और पठनीय बनाने के लिए इस बारे में दिशा-निर्देश में संशो...