नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के स्कॉलर शरजील इमाम ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दो सप्ताह की अंतरिम जमानत की मांग करते हुए दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इमाम ने कड़कड़डूमा कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) समीर बाजपेयी के सामने अंतरिम जमानत याचिका दायर की है, जो दिल्ली दंगों की साजिश के मामले की सुनवाई कर रहे हैं। इमाम ने 15 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक की जमानत मांगी है। गौरतलब है कि इमाम पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। उन्हें अन्य मामलों में जमानत मिल चुकी है, लेकिन दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में वे जेल में बंद हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में यूएपीए (अवैध कानून) लगाया है। दिल...