नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में पहले चरण के मतदान के बाद हलचल तेज हो गई है। भागलपुर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि इस बार एनडीए 2010 के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा। सिंह ने कहा कि तब एनडीए ने 206 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार का आंकड़ा उससे भी ऊपर जाएगा। उन्होंने उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए कहा, "121 में से 110 सीटें एनडीए की आएंगी, यह बिल्कुल सही आकलन है।"बम्पर वोटिंग से बढ़ी उम्मीदें पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें भारी वोटिंग दर्ज की गई। सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार 25 साल बाद मतदान 60% के पार गया है, जो जनता के उत्साह और सरकार के प्रति भरोसे का संकेत है। उनके मुताबिक, "ज्यादा वोटिंग का मतलब है कि लोग एनडीए के विकास कार्यों से खुश हैं और उसी पर मुहर...