पटना, जून 10 -- Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने बताया कि 11 से 14 तक पार्टी बाराचट्टी, वारसलीगंज, राजगीर और बिहारशरीफ में सभाएं करेगी। इसके साथ ही 12 से 27 जून तक बदलो सरकार, बदलो बिहार के नाम से चार यात्राएं निकाली जायेंगी। यह यात्राएं शाहाबाद, मगध, चंपारण और तिरहुत क्षेत्र में होंगे। दीपंकर भट्टाचार्य ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी ने 40 से 45 सीटों पर तैयारी कर रखी है। 12 जून को होने वाली महागठबंधन की बैठक में चुनाव के आगामी मुद्दों पर चर्चा होगी। भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर मसले पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। मंगलवार को ...