आनंद सिंह कौशिक, अक्टूबर 26 -- बिहार में बड़े पैमाने पर प्रवासी दीपावली और छठ मनाने के लिए आये हैं, जबकि बिहार में विधानसभा चुनाव का भी आगाज हो गया है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है, लेकिन मतदान से पहले ही छठ बाद 20 लाख प्रवासी अपने काम पर वापस लौट जाएंगे। जिस कारण चुनाव में यह प्रवासी भाग नहीं लेंगे। रेलवे की ओर से नियमित ट्रेनों के अलावा लोगों की वापसी के लिए बिहार से 4000 ट्रेनों सह फेरे लगाने के लिए अधिसूचित किया गया है। जिसमें यात्रियों द्वारा वापसी का रिजर्वेशन करा लिया गया है। 28 अक्तूबर से 5 नवंबर के बीच सबसे अधिक 14 लाख यात्रियों ने वापसी के लिए रिजर्वेशन कराया है, जबकि 6 से 10 नवंबर के बीच 6 लाख यात्रियों ने वापसी के लिए कंफर्म टिकट लिया है। यह भी पढ़ें- छठ महापर्व का दूसरा दिन आज, खरना पूजा...