हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 10 -- भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के 17 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल (आरयूपीपी) को राजनीतिक दलों की सूची से हटा दिया है। चुनाव आयोग से शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार, देश भर के 334 ऐसे दलों को सूची से हटाया दिया गया है। अब, देशभर में कुल 2854 पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में से 2520 राजनीतिक दल ही बचे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, ये पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल अब जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29 बी और धारा 29 सी तथा चुनाव चिह्न (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश, 1968 के प्रावधानों के तहत कोई भी लाभ प्राप्त करने के हकदार नहीं होंगे। चुनाव आयोग ने यह भी कहा है कि इस आदेश से अगर किसी भी दल को को परेशानी है तो वह 30 दिनों के भीतर आयोग में अपील कर सकते हैं।पिछले छह वर्षों से चुनाव में...