नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार कई रैलियां करेंगे। रैलियों का यह सिलसिला गुरुवार से शुरू होगा। आज से सीएम योगी की बिहार चुनाव में एंट्री होगी। उन्हें बतौर स्टार प्रचारक बिहार में जनसभाएं करने के लिए बुलाया जा रहा है। एनडीए के प्रत्याशी लगातार पार्टी संगठन से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियां कराने की मांग कर रहे हैं। योगी लगातार कई चुनावों में दूसरे राज्यों में रैली कर व्यापक जनसर्मथन जुटाते रहे हैं। मुख्यमंत्री की पहली रैली गुरुवार को पटना की दानापुर विधानसभा सीट पर होगी। यह जनसभा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राम कृपाल यादव के लिए करेंगे। यह जनसभा ऑरगेनो रिसार्ट में आयोजित की जाएगीी। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आद...