पटना, अक्टूबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे को लेकर सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। इसमें प्रदेश में कांग्रेस के लिए चिह्नित सीटों पर चर्चा हुई। प्रत्याशियों को लेकर भी बात हुई। जीत की रणनीति पर भी चर्चा हुई। बैठक के बाद बिहार के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सीट बंटवारे के बारे में पूरी जानकारी दी है। पार्टी नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस की मांग से सहमत है। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक के बाद राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं की कांग्रेस के वॉर रूम में लंबी चर्चा हुई। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि सीट बंटवारे पर दोनों पार्टियों में लगभग सहमति बन गई है। यह भी पढ़ें- पिछली बार NDA-महागठबंधन के सभी दलो...