नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीएम योगी आदित्यनाथ का असर और लोकप्रियता साफ दिख रही है। राज्य के बड़े नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से सीएम योगी की रैलियों और रोड शो की भारी डिमांड दर्ज की जा रही है। बिहार के बड़े-बड़े नेता भी अपने विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी की रैली कराना चाहते हैं।50 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में योगी करेंगे दौरा सूत्रों के अनुसार, बिहार में दोनों चरणों के चुनाव में सीएम योगी 24 से अधिक चुनावी सभाएं करने वाले हैं। इन सभाओं और रैलियों के जरिए वे 50 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से सीधे संवाद करेंगे। पार्टी की रणनीति के तहत सीएम योगी पहले और दूसरे चरण में स्टार प्रचारक के रूप में सक्रिय रहेंगे।योगी आदित्यनाथ की बिहार विधानसभा चुनाव में भारी डिमांड सूत्रों की मानें तो बिहार विधान...