लखनऊ, जुलाई 7 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर को लेकर भाजपा सरकार की नीयत पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कॉरिडोर बनाने के नाम पर लोगों को उजाड़ रही है। अखिलेश यादव ने ये बातें सोमवार को सपा पार्टी मुख्यालय लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों को उजाड़ कर बड़े कारोबारियों को कॉरिडोर के नाम पर बसाया जा रहा है। भाजपा के संघी साथी जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। पहले कम दाम पर जमीन ली जाती है, फिर ऊंची कीमत पर बेचते हैं। भाजपा के मुआवजा घोटाले की जांच होगी अखिलेश ने कहा कि भाजपा आस्था को व्यापार बना रही है। सपा की सरकार बनने पर भाजपा के मुआवजा घोटाले की जांच होगी। मथुरा की गालियां हमारी आस्था की गालियां हैं। सच्चा रास्ता ही सनातन का रास्ता है। वर्ष 2027 में...