हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 3 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों एवं उम्मीदवारों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल की निगरानी चुनाव आयोग करेगा। आयोग चुनाव के दौरान एआई के गलत इस्तेमाल पर सख्त रुख अपनाएगा। अगर, कोई भी दल या उम्मीदवार एआई का गलत इस्तेमाल करता पाया जाएगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। आयोग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आरोपी व्यक्ति या दल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) एवं जन प्रतिनिधित्व कानून, 1950 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा सकती है। कारावास, जुर्माना या दोनों हो सकता है।राज्य एवं जिलास्तर पर एमसीएमसी कमेटी का गठन होगा चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य और जिला स्तर पर प्रचार सामग्री की मंजूरी, निगरानी एवं कार्रवाई के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का...