आलोक चन्द्र, नवम्बर 16 -- जनसुराज ने बिहार में भले कोई सीट नहीं जीती हो, लेकिन उसने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है। उसका प्रभाव कई प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों में स्पष्ट रूप से दिखा। यही नहीं एक दर्जन सीटों पर उसने जीत-हार पर प्रभाव डाला। उसके उम्मीदवारों को जनता ने सकारात्मक रूप में लिया है। आम लोगों ने भी उसे तीसरे विकल्प के रूप में मान लिया है। पार्टी 238 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी और इनमें से 75 फीसदी सीटों पर उसकी दमदार उपस्थिति दिखी। चुनाव में उसका प्रदर्शन हार कर भी अपने बेहतर भविष्य का संकेत दे दिया है। जनसुराज को इस चुनाव में तीन फीसदी से अधिक वोट मिले। लगभग 15 लाख मतदाताओं ने पार्टी के पक्ष में वोट डाले। यह वोट शेयर बताता है कि पार्टी ने राज्य के मतदाताओं के एक बड़े वर्ग पर प्रभाव डाला है। खासकर युवा और पहली बार वोट देने वाले लो...